भाद्रपद माह की द्वादशी के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है और इस दिन शनिदेव की पूजा के साथ कुछ खास उपाय साढ़े साती, ढैय्या और शनि की महादशा से मिल रहे कष्टों से मुक्त कर देंगे। प्रदोष व्रत की शाम को दिन ढलने के बाद शनिदेव की पूजा का विधान होता है। तो आए जानें की वे कौन से उपाय हैं जो आपको प्रदोष पर शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए जरूर करने चाहिए।
प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय, शनि से मिल रहे कष्ट होंगे दूर
प्रदोष व्रत की रात को किए इन उपायों से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और अपने कष्ट से भक्तों को मुक्त करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल