Raksha Bandhan 2022 Date, Muhurat, Time (Raksha Bandhan Kab Hai 2022): रक्षाबंधन बहन और भाई के अटूट प्रेम का प्रतीक माना गया है। यह त्योहार भारत में उत्साह, उमंग और प्यार के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, राखी का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन 11 अगस्त के साथ 12 अगस्त को भी मनाया जा रहा है। कुछ पंडितों के अनुसार, रक्षाबंधन मनाने के लिए उत्तम तिथि इस वर्ष 12 को है। पूर्णिमा तिथि तो 11 अगस्त की सुबह से ही शुरू हो गई थी लेकिन इसके साथ भद्राकाल भी लग गया था जिसकी वजह से 11 अगस्त को राखी बांधने का समय बेहद कम मिला। ऐसे में 12 अगस्त को राखी बांधने का सर्वोत्तम मुहूर्त बन रहा है। यहां देखें 12 अगस्त को राखी बांधने के लिए मुहूर्त कब है।
Raksha Bandhan 2022 Date, Muhurat, Tithi And All You Need To Know
Raksha Bandhan 2022 Date, Time, Puja Muhurat In India
11 अगस्त के साथ 12 अगस्त को भी राखी बांधने का मुहूर्त है। 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि 07:06 पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में इस दिन सुबह जल्दी उठकर बहनें अपने भाई को राखी बांध लें। कल 07:06 के बाद राखी ना बांधे क्योंकि इसके बाद से भाद्रपद मास शुरू हो जाएगा और कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। इस समय के बाद से नया महीना शुरू हो जाएगा रक्षाबंधन मनाने के लिए अनुकूल नहीं है।
रक्षाबंधन पर सबसे पहले नित्य क्रियाओं से निवृत्त होकर स्नान करें। फिर पूजा करने के बाद भगवान गणेश को राखी बांधें। देवताओं को राखी बांधना शुभ माना गया है। इस दिन गणेश जी के साथ भगवान शिव, भगवान विष्णु, हनुमान जी और शनिदेव को राखी बांधने की परंपरा है। पूजा करने के बाद भाई को तिलक लगाएं और उनकी कलाई पर राखी बांधें। इस दिन शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल