लॉकडाउन पीरियड में एक बार फिर से एपिक सीरियल रामायण व महाभारत चर्चा के केंद्र में है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग अपने ही घरों के अंदर रहें इसके लिए दूरदर्शन जनता के लिए एक बार फिर से उनका पसंदीदा सीरियल लेकर आया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दशकों पुराने इस टीवी सीरियल को लोग आज भी उतना ही प्यार दे रहे हैं और इसी वजह से इन सीरियलों की टीआरपी नंबर वन जा रही है।
आज हम यहां सीरियल रामायण की बात करेंगे। यूं तो आपने रामायण को लेकर कई कहानियां, बातें, चौपाई सुनी होंगी, धारावाहिक, फिल्में देखें होंगे, किताबें पढ़ी होंगी लेकिन आज हम यहां आपको रामायण से जुड़े कुछ ऐसी बातें बताना चाहेंगे जिसे शायद आप वाकिफ ना हों।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल