इस वर्ष का श्रावण माह बहुत ही शुभ है। 6 जुलाई से शुरू हुए सावन मास में इस वर्ष कुल 5 सोमवार का लाभ आपको मिलेगा। भगवान शिव की पूजा का यह बहुत ही पवित्र माह है। इस माह में भगवान शिव की पूजा ,आराधना व रूद्राभिषेक से अनन्त फल की प्राप्ति होती है।
बता दें कि इस वर्ष श्रावण माह का आरंभ सोमवार से ही हो रहा है और इसका समापन भी सोमवार को होगा। इस तरह सावन मास में कुल 5 सोमवार आ रहे हैं। सावन के प्रथम दिवस को ही चन्द्रमा मकर राशि में शनि के साथ हैं।
Sawan Maas mein Grahon Ki Stithi, श्रावण माह में ग्रहों का गोचर
गुरु धनु राशि में, शनि मकर में, मंगल मीन में, शुक्र अपनी राशि वृष में, सूर्य,बुध तथा राहु मिथुन राशि में है। 15 जुलाई को सूर्य एक माह के लिए कर्क राशि में आ जाएंगे। चन्द्रमा सवा दो दिन पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं। फिलहाल प्रथम दिन चन्द्रमा मकर में रहेंगे।
sawan 2020 Rashifal, श्रावण माह में सभी पर रहेगी शिव कृपा तथा इन राशियों को होगा विशेष लाभ
सावन मास में शिव पूजा खास लाभ देती है। शिव जी के साथ शिव परिवार में शिव जी के साथ माता पार्वती, दोनों पुत्र कार्तिकेय तथा गणेश, सभी के वाहन तथा नंदी की भी पूजा की जाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल