पूरे सावन भर नहीं कर पाए शिव की पूजा, तो अंतिम सोमवार करें ये खास उपाय, मुंह मांगी मुराद होगी पूरी

आध्यात्म
Updated Aug 11, 2019 | 10:02 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

वण मास का सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्‍व रखता है। जो लोग व्यस्तता बस या किसी और कारण से अन्य सोमवार को व्रत तथा पूजा पाठ न कर पाएं हों आज बताए गए ये उपाय जरूर करें।

Sawan Antim Somvar
Sawan Antim Somvar  
मुख्य बातें
  • आज सूर्य  कर्क राशि में तथा चंद्रमा धनु में है
  • घर पर पार्थिव शिवलिंग बनाकर भगवान का अभिषेक करें
  • अविवाहित लोग आज श्री रामचरित मानस में वर्णित शिव पार्वती विवाह की कथा पढ़ें

Sawan Antim Somvar: श्रावण मास का सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्‍व रखता है। सावन का पहला सोमवार जहां 22 जुलाई को पड़ा वहीं, आखिरी सोमवार आज यानि 12 अगस्‍त को है। ज्योतिषाचार्य सुजीत जी महाराज के अनुसार आज सूर्य  कर्क राशि में तथा चंद्रमा धनु में है। कर्क का स्वामी चंद्रमा तथा धनु का स्वामी गुरु होता है। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र भी रहेगा। 

आज 12:07 pm के बाद त्रयोदशी भी है। ये सभी स्थितियां बहुत शुभ तथा अनुकूल हैं। जो लोग व्यस्तता बस या किसी और कारण से अन्य सोमवार को व्रत तथा पूजा पाठ न कर पाएं हों वो इस सोमवार को निम्न उपाय करें। इससे भगवान शिव आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण्‍ करेंगे। 

सावन के अंतिम सोमवार करें ये खास उपाय- 

1- आज रुद्राभिषेक अवश्य कराएं।
2- जो लोग बीमार रहते हैं या किसी असाध्य रोग से पीड़ित हैं उनके लिए आज स्वर्णिम अवसर है वो लोग कुशोदक से रुद्राभिषेक कराएं।
3- घर पर पार्थिव शिवलिंग बनाकर भगवान का अभिषेक करें।
4- इस सोमवार को निराजल व्रत रखकर अन्य सोमवार के व्रत न रहने की पूर्ति कर सकते हैं।
5- गुरु तथा चंद्रमा के बीज मंत्र का जप करें।
6- शिव मंदिर में अखंड श्री रामचरित मानस का पाठ कराएं।
7- हरिकीर्तन करवाने से अनंत पुण्य की प्राप्ति होगी।
8- किसी पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार करें। उसको रंगवाएँ। फर्श इत्यादि लगवाएं।
8- अविवाहित लोग आज श्री रामचरित मानस में वर्णित शिव पार्वती विवाह की कथा पढ़ें।
9- आज शिव मंदिर अवश्य जाएं तथा वहां विधिवत जलाभिषेक करें।
10- पवित्र नदियों का जल शिवलिंग पर अर्पित करें।
11- मंदिर में भंडारा कराएं।
12- महामृत्युंजय मन्त्र का जप करें।

इतना उपाय करने से शेष सोमवार का भी फल आपको प्राप्त हो जाएगा।भगवान शिव आप सबका कल्याण करेंगे।

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर