sawan month wishes: फोटोज और मैसेज से दें सावन की बधाई, भेजें WhatsApp status और wallpaper

sawan month wishes: sawan month wishes: सावन महीने को हिंदू धर्म में पूजा पाठ के लिए विशेष महीना माना जाता है। सावन के पहले सोमवार पर शुभकामनाएं संदेशों और तस्वीरों के जरिए भेज सकते हैं।

 sawan month wishes in Hindi|sawan month,sawan month in hindi, sawan month 2021, sawan month in 2021,hindu shravan month 2021,shravan month wishes images,sawan quotes in hindi, सावन की शुभकामनाएं,सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो,सावन की शुभकामनाएं
सावन मास की शुभकामनाएं।  
मुख्य बातें
  • सनातन धर्म में सावन मास को बेहद पवित्र माना गया है
  • सावन मास की शुरुआत 25 जुलाई से हो रही है
  • इस बार सावन महीने में चार सोमवार पड़ेंगे

नई दिल्ली: सनातन धर्म में सावन का महीना बेहद शुभ माना गया है। ये महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। सावन हरियाली के साथ भगवान शंकर की विशेष अराधना का भी प्रतीक होता है। इस महीने सावन की शुरुआत 25 जुलाई से हो रही है।

सावन के महीने में इस बार चार सोमवार पड़ेंगे जो 26 जुलाई, 2 अगस्त, 9 अगस्त और 16 अगस्त को होंगे। आप इस मौके पर सावन की शुभकामना संदेश और तस्वीरें भेज सकते हैं। 

shravan month wishes in Hindi:


एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन 2021 माह की शुभकामनाएं।

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन 2021 के सोमवार की बधाई

नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भु।

सावन की शुभकामनाएं

कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन माह की शुभकामनाएं

शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

सावन मास के शुभकामना संदेश

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली।
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार

शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियां भर दे।
Wish You Happy Sawan 2021

है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
सावन मास 2021 की शुभकामनाएं।

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
Happy Sawan 2021

एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार।
सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
Happy Sawan 2021

ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो- ओम नम: शिवाय.

शिव की शक्ति, भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दे,
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले।
Happy Sawan Somvar 2021

भक्ति में है शक्ति बंधु,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का ये मास है।

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की थाली,
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार।
Happy Sawan Somvar 2021

shravan month wishes images

शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
सावन महीने की बहुत बहुत शुभकामनाएं आप सबको। 

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
सावन मास 2021की हार्दिक शुभकामनाएं

ॐ नमः शिवाय
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर