Shardiya Navratri 2022 Date, Times, Puja Samagri: शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-आराधना विधि अनुसार की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर सोमवार तिथि से प्रारंभ हो रही है। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना होता है। इसके साथ इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। किसी भी पूजा के लिए सामग्री का होना बहुत जरूरी होता है। बिना सामग्री के कोई भी पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है। माना जाता है कि पूजन सामग्री के बिना पूजा करने से वांछित फल नहीं मिलता है। ऐसे में आप नवरात्रि प्रारंभ होने से पहले ही इसकी तैयारी कर लें। यहां देखें माता के श्रृंगार से लेकर पूजा तक के लिए संपूर्ण सामग्री की लिस्ट।
नवरात्रि पर अगर आप अपने घर में मां दुर्गा को स्थापित करना चाहते हैं तो इसके लिए उनकी प्रतिमा या तस्वीर जरूर लें। नवरात्रि में मां दुर्गा का श्रृंगार करने के साथ उनको श्रृंगार का सामान भी अर्पित किया जाता है। इसके लिए लाल बिंदी, लाल चूड़ियां, सिंदूर, मेहंदी, कुमकुम, चुनरी, लाल रंग की साड़ी और आलता लें आएं। मां दुर्गा की चौकी के लिए चौकी, लाल रंग का कपड़ा और फूलों की माला भी जरूर लें।
Also Read: Shardiya Navratri 2022 Beej Mantra: शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के बीज मंत्र का करें जाप
घटस्थापना के साथ नवरात्रि के नौ दिनों में पूजा करने के लिए यहां देखें सामग्री लिस्ट।
कलश, मिट्टी का पात्र, मिट्टी, गंगाजल, कलावा, दुर्वा, सुपारी, जौ, रौली, पीतल, तांबे या स्टील का लोटा, मिट्टी या तांबे का ढक्कन (कलश को ढकने के लिए), सिक्का, हवन के लिए सूखा नारियल, कलश स्थापना के लिए ताजा नारियल, तिल का तेल, घी, दीया, बाती, फल, फूल, मिठाई, रूई, बत्ती, हवन सामग्री और मिट्टी के दीपक।
नवरात्रि का व्रत रखने वाले लोग इन नौ दिनों में फलों का सेवन करते हैं। उपवास में आप फलों के साथ सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा, मखाना, आलू, हरी मिर्च, लौकी, मूंगफली और व्रत में खाए जाने वाली सब्जी का सेवन भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल