नई दिल्ली: श्री गंगा सप्तमी इस साल यानी 2021 में 18 मई को मनाया जा रहा है। हिंदू शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि इस दिन गंगा मां की पूजा करने से व्यक्ति के उसके जीवन के सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं। इस तिथि को पूजा,जप,तप करना अत्यंत पुण्यदायक माना गया है। गंगा सप्तमी के दिन दान-पुण्य करने से इच्छा अनुसार फल मिलता है। इसलिए गंगा सप्तमी पर गंगा की पूजा उपासना की परंपरा है।
जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन 'गंगा दशहरा' (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने से सभी पाप नष्ट हो जाते है और मनुष्य को मोक्ष प्राप्त होता है।
ऐसी पौराणिक मान्यता है कि इस दिन राजा भगीरथी के तपस्या के फलस्वरूप गंगा भगवान शंकर की जटाओं से निकलकर स्वर्ग लोक से धरती पर पहुंची थी। इस दिन मां गंगा की पूजा-उपासना का दिन होता है। गंगा सपत्मी के मौके पर आप हिंदी और अंग्रेजी में शुभकामना संदेश, स्टेटस आदि भेज सकते हैं।
Shri ganga saptami wishes in hindi
सुख और दुख जीवन के रंग हैं,
सब सही है अगर श्रद्धा संग है,
गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं,
हैपी गंगा सप्तमी कहने का ये नया ढंग है.
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं 2021
बचाकर रखना गंगा को,
जरूरत कल भी बहुत होगी,
यकीनन आने वाली पीढ़ी,
इतनी पाक भी नहीं होगी
हैप्पी गंगा सप्तमी 2021
हर हर गंगे
माँ गंगा को शत शत नमन् ….।
”शिव की जटाओं से निकली गंग धारा,
जिसने पापों से तार दिया जग सारा.
हैप्पी गंगा सप्तमी 2021
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
मैं पतित पावनी गंगा,
रखो तुम मेरा मान,
छोड़कर गुणगान मेरा,
चलाओ स्वच्छता अभियान
हैप्पी गंगा सप्तमी 2021
युगों-युगों से बहती आई,
मैं हूं चिर निरंतर बहती गंगा,
तार दूंगी तुम्हारी पीढ़ियां,
अगर स्वच्छ रहेगा गंगाजल.
श्री गंगा सप्तमी की हिंदी में शुभकामनाएं
हर दिन आपके जीवन में लाए,
सुख-शांति और समाधान,
पाप नाशिनी गंगा मैया को,
श्रद्धापूर्वक तहे दिल से प्रणाम…
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं 2021
गंगा सप्तमी की आपको और
आपके परिवार को ह्रदय से
हार्दिक शुभ और मंगल कामना….।
माँ गंगा का आशीर्वाद आपके
और आपके परिवाए पर हमेशा बनी रहे
इसी मंगल कामना के साथ
गंगा सप्तमी की शुभकामना….।
श्री गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं,
नमामि गंगे !
तव पादपंकजं. सुरसुरैर्वन्दितदिव्यरूपम् ।
भुक्तिं च मुक्तिं च ददासि नित्यम्.
भावानुसारेण सदा नराणाम् ।
हैप्पी गंगा सप्तमी 2021
भारत माता के ह्रदय से निकल कर
सभी पापों का नाश करने वाली
माँ गंगा को शत शत नमन्…
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं
“दिल को धड़कने से पहले
दोस्त को दोस्ती के पहले,
प्यार को मोह्हबत के पहले,
ख़ुशी को दर्द से पहले,
आप को सब से पहले”
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं 2021
Shri ganga saptami ki shubhakamanaen
“श्री गंगा जी की स्तुति
गांगं वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतम्।
त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु माम्॥”
भगवान् शिव की जटा में वास करने वाली
माँ गंगा का आशीर्वाद आप सभी पर हमेशा बनी रहे
इसी मंगल कामना के साथ ….।
गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं 2021
हर हर गंगे..!
गंगा सप्तमी की हार्दिक शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल