Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics: सभी संकटों से मुक्ति देते हैं बजरंगबली, देखें श्री हनुमान जी की आरती ह‍िंदी ल‍िरिक्‍स

Hanuman ji ki Aarti in hindi, Hanuman ji ki Aarti lyrics, हनुमान आरती इन ह‍िंदी, आरती की जय हनुमान ल‍िर‍िक्‍स, हनुमान आरती ह‍िंदी में: हनुमान जी भक्तों के संकट हरते हैं और श्री हनुमान जी की पूजा करने से कई लाभ होते हैं। जो भी व्यक्ति रोजाना हनुमान जी की आरती पढ़ता है उसके सारे दुख और संकट समाप्त हो जाते हैं।

Hanuman Aarti, Hanuman Aarti Lyrics, Hanuman Aarti Lyrics In Hindi, Hanuman Aarti Hindi Lyrics, Shri Hanuman, Hanuman ji ki Aarti in hindi Hanuman ji ki Aarti lyris, aarti kije hanuman lala ki lyrics, हनुमान आरती, हनुमान आरती लिरिक्स, हनुमान आरती हिंदी मे
aarti kije hanuman lala ki lyrics 
मुख्य बातें
  • हनुमान जी की आरती पढ़ने से व्यक्ति सभी संकटों से बचा रहता है
  • बजरंगबली श्री राम के परम भक्त थे
  • श्री हनुमान को संकट मोचन कहा जाता है

Hanuman ji ki aarti : भगवान हनुमान जी कलिकाल में शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव है। हनुमान जी अपने भक्तों पर आने वाले तमाम तरह के कष्टों और परेशानियों को दूर करते हैं। हनुमान जी की पूजा बाधाओं को दूर करने सहायक होती है। भगवान हनुमान जी को बल और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है। रामायण में भी भगवान हनुमान को अहम स्थान दिया गया है। जो व्यक्ति रोजाना सच्चे मन से आरती करता है उससे बजरंगबली प्रसन्र होते हैं। आप पूजा करते समय भगवान श्री हनुमान जी की आरती पढ़ सकते हैं।

Hanuman Ji Ki Aarti, Hanuman Chalisa in Hindi LIVE: Watch here

aarti kije hanuman lala ki lyrics in hindi, हनुमान आरती इन ह‍िंदी

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की

जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके

अनजानी पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई

दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए

लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई

लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे

पैठी पताल तोरि जम कारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े

बाएं भुजा असुरदल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे

सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे

कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई

लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई

जो हनुमान जी की आरती गावै। बसी बैकुंठ परमपद पावै

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की

हनुमान पूजा का महत्‍व 

भगवान श्री राम की पूजा आराधना करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है। वह भगवान श्री राम के भक्तों की हर पीड़ा को दूर करते है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में भगवान श्री हनुमान की पूजा आराधना रोज होती है, उस घर में कोई भी नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं होता है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर