शनि का बुरा प्रकोप बहुत ही खतरनाक होता है ये इंसान को अंदर तक तोड़ कर रख देता है। मान-सम्मान, धन प्रतिष्ठा ही नहीं शारीरिक-मानिसक रूप से इंसान टूट जाता है। शनि के अशुभ प्रभाव के लक्षण व्यक्ति को पहले ही मिलने लगते हैं अगर इन संकेतों की पहचान कर पहले ही भगवन शनि देव की नाराजगी दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया जाए तो प्रकोप का असर कम होता जाता है।
एक बात ध्यान रखें कि शनि का प्रकोप इतना गंभीर होता है कि उसे किसी भी तरह से खत्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन उनकी पूजा-पाठ के जरिये उस प्रकोप के प्रभाव को कम कर सकते है। शनि का प्रकोप अगर ढाई या साढ़े सात साल है तो वह समय उतना ही रहेगा और उपाय उतने ही साल करने होंगें। आइए जानें कि क्या कुछ संकेत शनि के बुरे प्रभाव के मिलते हैं।
ऐसे मिलने लगें तो समझ लें ढैय्या या साढ़ेसाती होने वाली है शुरू
पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना और शाम के समय तिल के तेल का दिया जलाना तुरंत शुरू कर दें। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा जरूर करें। रविवार को छोड़कर हर दिन आप ये पूजा कर सकते हैं। याद रखें पीपल के पेड़ की पूजा या तो सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद ही करनी चाहिए। अगर आप सुबह करना चाहते हैं तो सूरज उगने से पहले स्नान करके सफेद वस्त्र पहन कर पीपल के पेड़ में गाय का दूध, तिल और चंदन मिला कर पवित्र जल अर्पित करें। जल अर्पित करने के बाद जनेऊ, फूल और प्रसाद चढ़ाएं। इसके बाद धूप, दीप जलाकर आसन पर बैठकर अपने ईष्ट देवी-देवताओं का स्मरण करें और इस मंत्र का जाप जरूर करें।
धर्म व अन्य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल