Janmashtami 2022 Bhajans In Hindi: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार भक्तों के लिए बेहद खास दिन होता है। जन्माष्टमी का त्योहार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भक्त भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना करते हैं और जन्माष्टमी को उत्साह और आनंद पूर्वक मनाया जाता है। इस मौके पर मंदिरों में विशाल आयोजन होते हैं और रात्रि जागरण भी किया जाता है। इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त और 19 अगस्त 2022 दोनों ही दिन मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के खास मौके के लिए हम श्रीकृष्ण की लीलाओं और भक्ति पर आधारित कुछ बेहतरीन भजन बता रहे हैं। कान्हा को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए जन्माष्टमी पर ये भजन जरूर गाएं।
1.जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है।
क्यों भटकूँ गैरों के दर पे तेरा दरबार काफी है॥
नहीं चाहिए ये दुनियां के निराले रंग ढंग मुझको,
निराले रंग ढंग मुझको
चली जाऊँ मैं खाटू जी तेरा श्रृंगार काफी है
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है
जगत के साज बाजों से हुए हैं कान अब बेहरे
हुए हैं कान अब बेहरे
कहाँ जाके सुनूँ बंशी
कहाँ जाके सुनूँ बंशी मधुर वो तान काफी है
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है
जगत के रिश्तेदारों ने बिछाया जाल माया का
बिछाया जाल माया का
तेरे भक्तों से हो प्रीति
तेरे भक्तों से हो प्रीति श्याम परिवार काफी है
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है
जगत की झूटी रौनक से हैं आँखें भर गयी मेरी
हैं आँखें भर गयी मेरी
चले आओ मेरे मोहन
चले आओ मेरे मोहन दरश की प्यास काफी है
जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है
क्यों भटकूँ गैरों के दर पे तेरा दरबार काफी है।
2.हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा लिरिक्स
अरे हरी नाम गा लो, सहारा मिलेगा,
सहारा मिलेगा, सहारा मिलेगा,
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा
सहारा मिलेगा, सहारा मिलेगा,
के बनेगी ना बाँवरे, बढाए जटा जूट रखे,
बनेगी ना अंग तेरे भस्मी लगाए ते,
बनेगी ना भूत प्रेत, जिन्दंन को आदि से,
बनेगी ना रंक और राजा रिझाय ते,
के बनेगी ना कोट बार विपुल पुराण पढ़े,
और ना बनेगी ना लाख बार, गंगा नहाय ते,
ऐ रे मन मेरे तू कबूल कर, मेरी कही,
तेरी बन जायेगी, श्याम गुण गाये ते।
सहारा मिलेगा, सहारा मिलेगा,
अरे हरी नाम गा लो, सहारा मिलेगा,
सहारा मिलेगा, सहारा मिलेगा,
प्रभु नाम गा लो, सहारा मिलेगा,
सहारा मिलेगा, सहारा मिलेगा,
अरे हरी नाम गा लो, सहारा मिलेगा,
सहारा मिलेगा, सहारा मिलेगा,
भटकती है नैया किनारा मिलेगा
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा।
चुभेंगे ना दुख दर्द त्रिशूल बनकर,
महकने लगोगे एक फूल बनकर,
जब उसकी कृपा का इशारा मिलेगा,
राधा नाम गालों सहारा मिलेगा,
अरे हरी नाम गा लो, सहारा मिलेगा,
सहारा मिलेगा, सहारा मिलेगा।
अगर तुम रहोगे हरि की नजर में,
ना जीवन की नैया फंसेगी भंवर में,
उसे हर तूफा से किनारा मिलेगा,
सहारा मिलेगा, सहारा मिलेगा,
अरे हरी नाम गा लो, सहारा मिलेगा,
प्रभु नाम गा लो, सहारा मिलेगा,
सहारा मिलेगा, सहारा मिलेगा।
राधा नाम गा लो, सहारा मिलेगा।
अगर दास दिल से पुकारोगे उसको
जो दिल की नजर से निहारोगे उसको
तुम्हें दर्श का भी नजारा मिलेगा
राधा नाम गा लो सहारा मिलेगा
अरे हरी नाम गा लो, सहारा मिलेगा,
सहारा मिलेगा, सहारा मिलेगा।
3. काली कमली वाला मेरा यार है
शहनाईयों की सदा कह रही है
ख़ुशी की मुबारक घडी आ गयी है
सजी है आज महफ़िल श्याम के रंग में
सभी के लबो पर ख़ुशी छा गयी है
आ.... आ.... आ.... आ....
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
तू मेरा यार है , मेरा दिलदार है
मन मोहन मै तेरा दिवाना
गाऊं बस अब यही तराना
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
तू मेरा मै तेरा प्यारे
यह जीवन अब तेरे सहारे
हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
पागल प्रीत की एक ही आशा
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
तू मेरा यार है मेरा दिलदार है
Also Read: Janmashtami 2022 Song: जन्माष्टमी पर सुनें श्रीकृष्ण के ये गीत, आनंद से मनाएं कान्हा का जन्मोत्सव
श्रीकृष्ण के इन भक्तिमय और भावपूर्ण भजनों के साथ आप भी जन्माष्टमी के त्योहार को खास बना सकते हैं। इन भजन से भगवान श्रीकृष्ण की अराधना करने पर वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल