जन्माष्टमी के रंगों में रंगें कृष्ण भक्त, मथुरा,वृंदावन समेत देशभर में धूम, जानिए 2020 में कब है जन्माष्टमी

आध्यात्म
Updated Aug 23, 2019 | 14:09 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

देशभर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जानिए अगले साल यानी 2020 में जन्माष्टमी का महापर्व कब मनाया जाएगा।

sri krishna janmashtami
sri krishna janmashtami   |  तस्वीर साभार: ANI

नई दिल्ली: देशभर में जन्माष्टमी का त्यौहार 23 अगस्त यानी शुक्रवार को मनाया जा रहा है। लेकिन इस्कॉन के मंदिरों में यह पर्व 24 अगस्त को मनाया जाएगा। गौर हो कि जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म का महापर्व है जिसे सनातन धर्म के लोग धूमधाम और बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। पौराणिक मान्यता है कि भगवान कृष्ण का जन्म इसी दिन हुआ था। मथुरा और वृंदावन के श्रीकृष्ण मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है। खासकर सुबह से ही बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है जो देर रात से ही दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। इस बीच 2020 में जन्माष्टमी 11 अगस्त को मनाई जाएगी। 

बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी अशोक गोस्वामी के मुताबिक वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में 23 अगस्त की रात 12 बजे गर्भगृह में ठाकुर जी का महाभिषेक किया जाएगा। रात एक बज कर 55 मिनट पर मंगला आरती की जाएगी। मंदिर में यह पर्व मनाने को लेकर भव्य तैयारियां की गई है और देर रात से ही यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। 

पंडित सुजीत जी महाराज के मुताबिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी 23 अगस्त को है। अष्टमी 23 अगस्त को प्रातः 08 बजकर 10 मिनट पर प्रारंभ होकर पूरी रात्रि रहेगी तथा 24 को प्रातः 08 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी। कृष्ण का जन्म अष्टमी की रात्रि 12 बजे हुआ था।इस दृष्टिकोण से जमाष्टमी 23 अगस्त को मनाई जानी चाहिए। 

यदि नक्षत्र पर विचार करें तो कृष्ण जी का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। रोहिणी 24 अगस्त को लगेगी। दूसरी तरफ 24 अगस्त को रोहिणी प्रातः 03 बजकर 48 मिनट पर प्रारम्भ होकर 25 को प्रातः 04 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी। रोहिणी पर विचार करने पर जन्माष्टमी को 24 अगस्त को मनाया जाना चाहिए लेकिन अष्टमी तिथि की अर्धरात्रि की ही ज्यादा मान्यता है। इसलिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी दिनांक 23 अगस्त को ही मनाया जाना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर