सूर्य एक राशि में एक माह रहते हैं। जिस दिन सूर्य अपनी राशि छोड़कर दूसरे में प्रवेश करते हैं वही तिथि सूर्य संक्रांति कहलाती है। 17 अक्टूबर को सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे। तुला राशि का स्वामी शुक्र है। शुक्र वैभव व प्रसिद्धि प्रदान करता है। इस संक्रांति का प्रभाव तुला व धनु राशि के जातकों के लिए बेहतर रहेगा।सिंह व मीन राशि के छात्र जॉब प्राप्ति में सफलता की प्राप्ति करेंगे। मकर व कुंभ राशि के लोग व्यवसाय को नई दिशा देंगे।
कैसे होते हैं तुला राशि के लोग
तुला राशि के लोग अकेले रहना पसंद नहीं करते और वे दूसरों की कंपनी को खूब एंजॉय करते हैं। वे दूसरों को जल्दी इंप्रेस कर लेते हैं। ये प्राकृतिक रूप से उम्दा अदाकार होते हैं। ये झगड़े से दूर रहने वाले होते हैं और हमेशा बातचीत द्वारा विवाद दूर करने का प्रयास करते हैं। इनकी जुबान से कड़वे शब्द नहीं निकलते।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल