Morning Hanuman Bhajan : मंगलवार का दिन संकटहरण हनुमानजी का होता है और इसे दिन भगवान को तिल या सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद विधिवत आरती और हनुमान चालीसा का पाठ करें। संभव हो तो हनुमान चालीस लाल अक्षरवाली ही पढ़ें। इसके बाद लाल रंग का प्रसाद चढ़ाएं और गरीब बच्चो को बाँट दें।
इसके बाद भगवान् के भजन करें। भगवान् के इस भजन को करने भर से न केवल मन और शरीर के दर्द भी दूर होते हैं और तमाम अन्य कष्ट भी दूर होते हैं। आइये भगवान् का ये भजन करें।
Also read: लव लाइफ को लेकर चमकेंगे इन राशियों के सितारे, मिल सकता है शुभ समाचार
Bhagwan Hanuman Popular Bhajan
जय जय जय हनुमान की
जय जय कृपानिधान की
पावन नाम तू जपले मनवा
दया करेंगे रामजी जीवन तेरा
बन जायेगा मिलेंगे श्री हनुमान जी
राम लक्ष्मण वन-वन भटके
मिले उन्हें तुम ब्राह्मण बनके
श्री हरी की पहचान किये थे
काँधे पर बैठा के चले थे
मेल कराए सुग्रीव जी से
लंका विजय प्रस्थान की
जय जय जय हनुमान की...
सागर लाँघ के लंका ढाये
राम संदेशा सिया को सुनाये
ब्रह्म शक्ती में आप बंधे थे
पूँछ जली तो शत्रु हँसे थे
स्वर्ण की लंका राख बना दी
बोलके जय सिया राम की
जय जय जय हनुमान की..
Also read: भोजपुरी गानों में शिवभक्ति, सगरे बदनवा में सांप रे सांप, अइसन दुलहा ना देखनी बाप रे बाप
श्रद्धा भक्ति क्या होती है
भक्तजनों को सिखलाये थे
रोम-रोम में रामजी रहते
ह्रदय चीर के दिखलाये थे
जय शिव के अवतार प्रभु जी
राम भक्त हनुमान जी
Bollywood News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का एंटरटेनमेंट सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल