तुलसी जी को बेहद श्रद्धा के साथ हिंदू घरों में लगाया जाता है। साथ ही देव उठनी एकादशी पर तुलसी विवाह की भी प्रथा है। इस दिन श्री हरि के शालिग्राम रूप से राम तुलसी का विवाह करवाया जाता है। हल्के हरे रंग के पत्ते और भूरी छोटी मंजरी वाली पत्तियों वाली तुलसी को राम तुलसी कहते हैं। मान्यता है कि तुलसी विवाह का अनुष्ठान करने वाले को कन्यादान जितना ही पुण्य प्राप्त होता है।
तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
शुभ तुलसी विवाह
सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी मां विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा
शुभ तुलसी विवाह
हर घर के आँगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग सामान है
तुलसी विवाह की शुभकामना
उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे
खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख में सहारे
सभी को देव उठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
May Goddess Tulsi and Lord Vishnu bless you with all the goodness in the world. May you be blessed with a happy married life. Here's wishing you and your family a very Happy Tulsi Vivah.
May you find a life partner of your dreams and may you unite with the person who is truly made for you. A very Happy Tulsi Vivah to you.
Tusli Sang Shaaligraam Byaahe
Saz Gai Unki Jodi
Tulsi Vivaah Sang Lagan Shuru Hue
Jaldi Le Ke Aao Piya Doli
Shubh Tulsi Vivah
Har Ghar Ke Angan Me Tulsi
Tulsi Badi Mahan Hai
Jis Ghar Main Ye Tulsi Rehti
Wo Ghar Swarg Saman Hai
Tulsi Vivah Ki Subhkaamna
कैसे करें तुलसी विवाह (Tulsi Vivah kaise karein)
तुलसी माता के चारों तरफ मंडप बना कर उनको लाल चुनरी ओढ़ाएं। इसके बाद सुहाग और श्रृंगार की सारी सामग्री देवी को समर्पित करें। विवाह के रिवाज शुरू करने से पहले गणपति पूजा करें और फिर शालिग्राम जी व देवी तुलसी का विधिवत विवाह कराएं। शालिग्राम जी को सिंहासन के साथ देवी तुलसी की सात बार परिक्रमा कर लें। फिर आरती कर विवाह के मंगलगीत गाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल