नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश लॉकडाउन का सामना कर रहा था जिसकी वजह से देश में गतिविधियां ठप्प थीं और लोग घरों में थे, इसके चलते देश के सभी धार्मिक स्थान चाहें वो किसी भी धर्म के हों वो बंद थे लेकिन अब 8 जून से भक्तों के लिए श्रद्धालुओं के लिए ये फिर से खुल रहे हैं मगर पहले की तरह से मंदिरों में दर्शनार्थी नहीं जा पायेंगे इसके लिए कुछ गाइडलाइन बनाई गई हैं जिनका पालन करना ही होगा।
अब मंदिर,मस्जिद, गुरुद्धारे आदि धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए आपको नए नियमों जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सैनेटाइजेशन और साफ सफाई का ध्यान रखने जैसे नियमों को मामना होगा तभी आप अपने ईष्ट के दर्शन कर पायेंगे। मंदिर, मस्जिद आदि के प्रशासक सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक इन जरुरी इंतजामों को करने में लगे हैं और इसके हिसाब से व्यवस्था कर रहे हैं ताकि भक्तों को भी परेशानी ना हो और सरकार की गाइडलाइंस भी फॉलो हो।
मंदिरों की तरह मस्जिदों को भी खोलने की पूरी तैयारियां की गई हैं। दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद में सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है। जामा मस्जिद के शाही इमाम ने लोगों से अपील की है कि वो मस्जिद में नमाज के लिए आने से पहले अपने घर में ही वजू करें। मस्जिद में वजू के काम आनी वाली हौज खाली कर दी गई है।
जामा मस्जिद में नमाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दरियां हटा दी गई हैं और लोग अपने घरों से चटाई लेकर आएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए फर्श पर निशान बनाए गए हैं।
आज से गुरुद्वारे भी खुल रहे हैं दिल्ली के सीसगंज, रकाबगंज और बंगला साहिब गुरद्वारों में सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है और अब संक्रमणमुक्ति सुरंग भी लगाई गई है।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार से झंडेवालान मंदिर, हनुमान मंदिर,छत्तरपुर मंदिर, कालकाजी मंदिर, बिरला मंदिर सहित दिल्ली के सभी छोटे-बडे मंदिरों को खोला जा रहा है। हालांकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां अभी तक धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर कोई निर्णय़ नहीं हुआ है। इनमें महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं।
कोरोना संकट के चलते देश में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण करीब ढाई माह से ठाकुर जी के दर्शनों से वंचित रहे भक्तजन अब सोमवार से श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित ब्रज के कई मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे।परंतु वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी, गोवर्धन में दानघाटी और बरसाना में श्रीजी के दर्शन के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना होगा। राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के तहत आठ जून से मंदिरों को आम भक्तों के लिए खोलने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन आसानी से किए जा सकेंगे। मंदिर के पट आम दिनों की भांति तय समयानुसार खोले जाएंगे।
वृंदावन स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर, रंगजी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर के साथ ही मथुरा स्थित श्रीद्वारिकाधीश मंदिर, बलदेव स्थित दाऊजी मंदिर, गोवर्धन स्थित मंदिर दानघाटी मुखारबिंद, मानसीगंगा, नंदगांव स्थित मंदिर श्रीनंदभवन, श्रीजी मंदिर बरसाना में सोमवार से आम लोगों के लिए नहीं खुलेंगे। उनमें कुछ मंदिरों ने 10 जून से तो कुछ ने 30 जून के बाद ही आम दर्शकों के लिए पट खोलने का निर्णय लिया है। रंगजी मंदिर 30 जून के बाद ही खोला जा सकेगा। श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर को फिलहाल 15 जून तक बंद ही रखा जाएगा तथा उसके पश्चात तत्कालीन परिस्थितियों के मद्देनजर अगला निर्णय लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल