आम की लकड़ी से क्यों होता है हवन, ये है साइंटिफिक वजह

आध्यात्म
Updated Jan 29, 2018 | 08:49 IST | Shivam Pandey

फ्रांस के ट्रेले नामक वैज्ञानिक ने हवन पर रिसर्च की, जिसमें उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि आखिर हवन में आम की लकड़ियों का ही प्रयोग क्यों किया जाता है? 

भारत में लोग किसी भी नए स्थान पर प्रवेश करने से पहले गृह शांति करवाना शुभ मानते हैं।  |  तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली. भारत में लोग किसी भी शुभ कार्य से पहले गृह शांति के लिए हवन करवाना शुभ मानते हैं। वहीं, हवन के दौरान ज्यादातर आम की लकड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में फ्रांस के ट्रेले नामक वैज्ञानिक ने हवन पर रिसर्च की, जिसमें उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि आखिर हवन में आम की लकड़ियों का ही प्रयोग क्यों किया जाता है? 

Read: यदि लाइफस्टाइल में हैं ये बुरी आदतें, तो लग सकता है ग्रहदोष

रोकता है टाइफाइड जैसे खतरनाक रोग 
रिसर्च के मुताबिक आम की लकड़ी जलती है तो फॉर्मिक एल्डिहाइड नामक गैस उत्पन्न होती है। जो कि खतरनाक बैक्टीरिया और जीवाणुओं को मारती है। इसके अलावा इससे वातावरण शुद्ध रहता है। इस रिसर्च के बाद ही वैज्ञानिकों को इस गैस और इसे बनाने का तरीका पता चला। वहीं, साइंटिस्ट टौटीक ने हवन पर की गयी रिसर्च में पाया कि यदि आधे घंटे हवन में बैठा जाए इसके धुएं से टाइफाइड जैसे खतरनाक रोग फैलानेवाले जीवाणु भी मर जाते हैं और शरीर शुद्ध हो जाता है।

hawan

Also Read: प्रसाद, सिंदूर से चरण स्पर्श तक, जानिए पूजा की इन विधियों का मतलब


हिंदू धर्म में इन खास अवसरों पर हवन किए जाने की परंपरा है

गृह शांति या नई जगह प्रवेश  
भारत में लोग किसी भी नए स्थान पर प्रवेश करने से पहले गृह शांति करवाना शुभ मानते हैं। इसलिए यहां जब भी कोई व्यक्ति नया ऑफिस, दुकान या फिर नया घर खरीदता है तो उसमें प्रवेश करने से पहले हवन किया जाता है ताकि उस जगह का शुद्धिकरण कर नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सके। 

Read: बाल बता सकते हैं आपका भव‍िष्‍य, जानें इसके 5 खास तरीक

बच्चे के जन्म, विवाह और मृत्यु 
परिवार में बच्चा पैदा होने पर ग्रहों की शांति के लिए हवन किया जाता है ताकि उस बच्चे के जीवन में किसी प्रकार की बाधाएं ना आएं। हिन्दू धर्म में शादी-विवाह हवन के माध्यम से पूर्ण किए जाते हैं। अग्नि के 7 फेरे लेकर शादी के बंधन को पवित्र किया जाता है। वही, अगर किसी परिवार में कोई मृत्यु हो जाए तो उस मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए हवन किया जाता है। 

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर