Vakratunda Mahakaya Lyrics with Meaning in Hindi: गणपति पूजा में यूं तो कई मंत्र शामिल हैं लेकिन एक खास श्लोक को गणेश जी को प्रसन्न करने का आसान मार्ग माना गया है। ये मंत्र है वक्रतुंड महाकाय जिसमें गणपति के भव्य रूप का बखान करते हुए उनसे हमेशा कृपा बरसाने की प्रार्थना की जाती है। इस मंत्र को बेहद प्रभावशाली माना जाता है।
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥
वक्रतुण्ड महाकाय मंत्र का हिंदी अर्थ:
जिनका मुंह घुमावदार है। जिनका शरीर विशाल है, जो अपने भक्तजनों के पाप को तुरंत हर लेते है, जो करोड़ों सूर्य के समान तेजस्वी हैं, जो ज्ञान का प्रकाश चारों ओर फैला सकते हैं, जो सभी कार्यों में होने वाले बाधाओं को दूर कर सकते है, वैसे प्रभु आप मेरे सभी कार्यों की बाधाओं को शीघ्र दूर करें। आप मुझ पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखें।
Also Read: Ganesh Ji Ke Sanskrti mantra Lyrics In Hindi
भगवान गणपति की पूजा से जुड़े नियम:
यदि आप गणेश जी की नियमित पूजा करते हैं तो ध्यान दें कि कभी भी उनकी खड़ी हुई मुद्रा की मूर्ति को स्थापित न करें। गणपति हमेशा विराजमान मुद्रा में ही रखें। गणेश भक्तों को जानवरों के प्रति भी दयालु रहना चाहिए। मान्यता है कि ऐसे श्रद्धालुओं पर गजानन की विशेष कृपा बरसती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल