Ganesh Chaturthi 2022 Date and Time in India: हिंदू पंचांग के पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022 Date in India) का व्रत रखा जाता है। भारत के महाराष्ट्र में यह पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। आपको बता दें, गणेश चतुर्थी में बप्पा की पूजा 9 दिनों तक पूरी विधि-विधान से की जाती हैं। अधिकांश घरों में बप्पा की मूर्ति स्थापित करके सुबह-शाम पूजा आराधना की जाती है। ऐसा कहा जाता है, कि बप्पा की पूजा करने से सभी विघ्न-बाधाएं हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं। कुछ जगहों पर गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के नाम से भी पुकारा जाता हैं। तो आइए जानें गणेश चतुर्थी की तिथि (when is Ganesh Chaturthi 2022) और पूजा करने का शुभ मुहूर्त।
पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है। इस बार यह पर्व 30 अगस्त दिन मंगलवार को से दोपहर 3 बजकर 33 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त दोपहर 3 बजकर 22 मिनट को समाप्त हो जाएगा। क्योंकि भारत में सूर्य के अनुसार सारे कार्य किए जाते हैं, इसलिए गणेश चतुर्थी का व्रत इस बार 31 अगस्त को रखा जाएगा।
पंडित के अनुसार इस दिन गणपति बप्पा की पूजा करने के लिए आपको 2 घंटे 33 मिनट मिलेंगे। आपको बता दें, इस दिन रवि योग सुबह 05 बजकर 58 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष के अनुसार यह योग मांगलिक कार्यों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल