Namkaran Muhurat 2020: साल 2020 में इन तिथियों पर करें अपने बच्चे का नामकरण, जानें शुभ मुहूर्त 

Naming ceremony Muhurat (नामकरण मुहूर्त) 2020 Dates, Timings: नाम बड़ा होना चाहिए। बहुत छोटा नाम रखने से बचें। नाम में माता पिता के नाम का फर्स्ट वर्ल्ड आना चाहिए तथा नाम का कोई सुंदर से अर्थ होना चाहिए।

 Namkaran Muhurat
Namkaran Muhurat   |  तस्वीर साभार: Getty Images

बच्चे का जन्म माता पिता सहित पूरे परिवार में एक ऐसी खुशहाली लाता है जिसकी इंद्रधनुषी खुशियां शब्दों से परे हैं। सबसे आवश्यक है कि बच्चे का नाम क्या रखा जाय? अंक ज्योतिष से जन्मांक तथा भाग्यांक का सहारा लीजिये और जन्मकुंडली से लग्न, राशि तथा नक्षत्र पर विचार करके नाम का विचार करना चाहिए। नामांक किसी भी कीमत पर जन्मांक का शत्रु अंक मत हो। अब आते हैं मुहूर्त पर यानि किस दिन नामकरण करें। नाम बड़ा होना चाहिए।

बहुत छोटा नाम रखने से बचें। नाम में माता पिता के नाम का फर्स्ट वर्ल्ड आना चाहिए तथा नाम का कोई सुंदर से अर्थ होना चाहिए। यदि बच्चे का नाम देवी, देवता या भगवान के नाम पर रखा जाय तो वह बड़ा होकर प्रगति तो करेगा ही साथ में माता पिता का भी जीवन धन्य हो जाएगा। नामकरण दिनांक के बाद फिर समय पर विचार करते हैं। आइये जानते हैं 2020 में नामकरण के शुभ मुहूर्त-

Namkaran Muhurat (नामकरण मुहूर्त) 2020

Month     Date
जनवरी 15,16,17, 20, 7, 29 तथा 30 जनवरी
फरवरी 13,14, 21, 24, 26, 27 तथा 28 फरवरी
मार्च 03, 05, 06, 07, 11,12, 13, 19, 20, 25, 26, 27 तथा 30 मार्च
अप्रैल 09,10,16, 17, 20, 23, 27 तथा 29 अप्रैल
मई 04, 05, 08, 13, 14,18, 20, 25, 27 तथा 28 मई
जून  01,03,09,10,11,13,15,17, 18, 19, 21, 22, 24 तथा 25 जून
जुलाई  03,07,09,14,17,22,27 ,28 तथा 29 जुलाई
अगस्त   05,06,07,10,12,13,15,17,21,24,29 तथा 30 अगस्त
सितम्बर  02,03,09,14,17,25 तथा 28 सितम्बर
अक्टूबर 05,11,15,19,23,20,21,28 तथा 29 अक्टूबर
नवम्बर  11,13,16,19,20,25,26,27 तथा 29 नवम्बर
दिसम्बर  08,09,11,17,18,23,24 तथा 25 दिसम्बर

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर