कलयुग के जागृत देवता हनुमानजी को माना गया है। कहते हैं कि उनकी आरधना में बहुत लाग लपेट करने की जरूरत नहीं होती। निर्मल मन मन से उन्हें याद करना ही उनके लिए काफी है। वह भक्तों के कष्ट को तुरंत दूर कर देते हैं। मान्यता है कि उनके 12 नामों में इतनी शक्ति है कि इंसान के किसी भी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं। हनुमान जी को धरती पर तब तक रहना है जब तक यहां जीवन है।
इसलिए अगर आपके कोई भी कष्ट हैं जो बिना ईश्वर की दया से ठीक नहीं हो सकते तो आप हनुमानजी के शरण में जरूर आएं। उनके 12 नामों का जाप आप कम से कम मंगलवार और शनिवार को जरूर करें। पूरे सप्ताह करने से इसके और अधिक सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आइए आज भगवान के उन 12 नामों को जानें और यह भी जानें कि उन नामों के जाप से किस कष्ट से मुक्ति पाई जा सकती है।
ये हैं बजरंगबली के 12 नाम, करें सुमिरन हर मंगलवार
इन 12 नामों के जाप से इन कष्टों से पा सकेंगे आप मुक्ति
कहते हैं अगर इष्ट देवता को प्रसन्न करना है तो बजरंगबली के नामों का जाप जरूर करना चाहिए। इष्ट अगर नाराज हो जाएं तो अत्यंत कष्ट पूरे परिवार को मिलता है। इसलिए इष्ट की पूजा के साथ भगवान के 12 नामों का भी जाप जरूर करें। अगर किसी पर मारक योग हो या वह बहुत बीमार रहता हो तो उसे या उसके संबंधित को उसके लिए हनुमान जी के 12 नामों का जाप जरूरी है। इसके लिए सुबह उठ कर 11 बार हनुमानजी के 12 नाम जपें। इससे आयु लंबी होगी और व्यक्ति निरोग बनेगा।
धर्म व अन्य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल