Hanuman Ji Bhajan Video: मंगलवार को किया जाता है हनुमान जी का व्रत, बजरंगबली के भजन सुन करें दिन शुभ

आध्यात्म
Updated Apr 13, 2020 | 19:42 IST

Mangalvar Vrat Hanuman Latest Bhajan: हनुमान जी का पूजन करने से पापों से मुक्ति मिलती है। मंगलवार के दिन बजरंगबली के भजन सुनने से मन को शांति मिलती है।

हनुमान जी का पूजन करने वाले मंगलवार और शनिवार के दिन उनका व्रत कर सकते हैं। हनुमान जी को बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का व्रत करने से कुंडली में विराजित मंगल ग्रह मजबूत होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं। मंगलवार का व्रत करने से सम्मान, बल और साहस की प्राप्ति होती है। हनुमान जी का पूजन करने से भूत-प्रेत और जादू-टोने का असर भी नहीं होता है। वहीं मंगलवार के दिन हनुमान जी का भजन करने से वह प्रसन्न होते हैं। व्रत करने के साथ पूरे दिन हनुमान जी का नाम लेना शुभ माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर