नवरात्रि का अंत कन्या पूजन के बाद ही होता है। नौ दिनों तक व्रत करने वाले भक्त कन्या पूजन के बाद ही अपना व्रत खोलते हैं। वहीं इस बार कोरोना महामारी के कारण नेशनल लॉकडाउन के चलते कन्याओं का पूजन संभव नहीं है। किसी भी कन्या को घर पर बुलाकर पूजा ना करें, इससे कन्या और आपके जीवन को संकट हो सकता है। वहीं इस बार कन्या पूजन का अलग उपाय ढूंढकर मां दुर्गा का व्रत पूरा कर सकते हैं। इस वीडियो में नवरात्रि की पूजा किस तरह पूरी कर सकते हैं, उसका सरल उपाय बताया गया है। इस वीडियो के जरिए जान सकते हैं कि लॉकडाउन के समय चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन कैसे करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल