Somvar Shiv Ji Vrat Vidhi: भोलेनाथ की पूजा के लिए किसी खास विधि की जरूरत नहीं होती है, कहा जाता है कि वो भोले हैं और अपने भक्तों की प्रार्थना जल्द ही सुन लेते हैं। सोमवार के व्रत में जरूरी नहीं होता कि आप फल आहार की खाएं, इस दिन सादा खाना भी खाया जा सकता है। सुबह जल्दी उठकर स्नान करने और शिव जी की पूजा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए और अपनी इच्छा पूरी होने की प्रार्थना करनी चाहिए। भोलेनाथ को कनेर का फूल चढ़ाने से आपको कई लाभ मिल सकते हैं और वास्तु दोष भी दूर हो सकते हैं। शिव जी की व्रत विधि और सरल पूजा की वीडियो आप यहां देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल