मंगल नवग्रहों में से एक है। लाल किताब में दो तरह के मंगल का जिक्र है नेक मंगल और बद मंगल। नेक मंगल के देवता हनुमान जी हैं और नेक मंगल शुभफल देता है। बद मंगल पर जिन्न या प्रेत आत्म का प्रभाव होता है। नेक मंगल जब किसी पर हावी होता है तो ऐसा इंसान बेहद नकारात्मकता से भरा होता है। साथ ही इसमें गुस्सा, चिड़चिड़ापन और काम बिगाड़ने के संकेत देखने को मिलते हैं। हालांकि मंगल दोष के प्रभाव कम या ज्यादा सभी पर कुछ न कुछ होते हैं, लेकिन यदि बद मंगल हावी हो तो इंसान पर इसके अशुभ प्रभाव नजर आते हैं। लाल किताब में बद मंगल के लक्षण, निशानी और इसके आधार पर उपाय भी बताए गए हैं।
लाल किताब के ये चमत्कारिक उपाय बद मंगल को दूर कर आपके जीवन को सुखमय बना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल