ये बात सच है कि जोड़ियां ऊपर से बन कर आती हैं और जब जिसका विवाह होना होता है, तभी होता है। बावजूद इसके कई बार कुछ लड़के या लड़कियों की शादियां बार-बार टूटती रहती हैं या विवाह में देरी आती है। विवाह में देरी के पीछे ज्योतिष में तीन मुख्य कारण माने गए हैं और यदि इनका सही तरीके उपचार किया जाए तो समस्याएं खत्म हो सकती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि विवाह तो किसी तरह से हो जाता हैं लेकिन वर-वधू के जीवन में वैवाहिक सुख नहीं होता। विवाह में कुंडली मिलान के बाद भी यदि विवाह टूट रहा हो अथवा वैवाहिक जीवन में तालमेल की कमी हो तो लड़के और लड़की को कुछ न कुछ उपाय जरूर करने चाहिए।
विवाह में आने वाली अड़चन का जाने मुख्य कारण
हाथ में विवाह रेखा हाथ में बुध पर्वत के पास और मस्तिष्क रेखा के ऊपर संतान और विवाह की रेखा होती है। यहां वैसे तो एक से अधिक रेखाएं होती हैं लेकिन यदि रेखा छोटी और हल्की हो तो विवाह में अड़चन और वैवाहिक सुख में कमी रहती है। विवाह रेखा स्पष्ट और गहरी होनी चाहिए तभी विवाह सफल होता है।
मंगल दोष- जो भी जातक मंगल ग्रह से प्रभावित होते हैं उनके विवाह में पेरशानी और देरी होना तय है। ऐसे में जो भी मांगलिक लोग होते हैं उन्हें अपने मंगल दोष को उपाय जरूर करना चाहिए। कुंडली के प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम अथवा द्वादश भाव में मंगल होना मंगलिक दोष बनता है। ऐसा माना जाता है कि यदि मांगलिक दोष हो तो लड़का या लड़की का विवाह मांगलिक से ही करना चाहिए लेकिन कई बार मंगल और शनि के मिलान से भी विवाह किया जा सकता है। कई बार ज्यादा गुण मिलने से भी यह दोष दूर हो जाता है।
कुंडली में विवाह के योग की स्थिति- लड़के की कुंडली में विवाह के लिए शुक्र ग्रह और लड़की की कुंडली में गुरु जिम्मेदार माना जाता है। ऐसे में यदि शुक्र या गुरु कमजोर हो तो विवाह में देरी होना या अड़चना आना तय है। सप्तम भाव एवं सप्तमेश, पंचम भाव में पंचमेश बिगड़ा हो तो भी अड़चन आएगी।
ऐसे करें विवाह में आने वाली अड़चन को दूर :
लड़कियां विवाह के लिए करें ये उपाय
लड़के विवाह के लिए करें ये उपाय
ये उपाय ऐसे हैं जिससे विवाह में आने वाली अड़चडने दूर हो जाएंगी और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल