Shiv Dham: भगवान शंकर को भोले इसलिए कहा गया है, क्योंकि वह मन से बेहद भोले हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए बहुत प्रयास करने की जरूरत नहीं होती। वह थोड़ी सी पूजा में ही प्रसन्न हो जाते हैं।
सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर में जाकर केवल जल चढ़ाने भर से वह बेहद प्रसन्न हो जाते हैं। बस जब आप उनकी पूजा करते हुए कुछ उनके चमत्कारिक उपाय को भी अपना लें तो आपकी मनोवांछित कई मनोकामनाएं आसानी से पूरी हो सकती हैं।
याद रखें जब भी किसी मनोकामना की सिद्धि के लिए आप प्रभु की पूजा कर रहे हैं तो आपको हमेशा मंदिर में जा कर ये पूजा करनी चाहिए,क्योंकि घर में पवित्रता का अभाव रहता है। देवस्थल पर पूजा ज्यादा फलीभूत होती है।
परेशानियों से छुटकारा और मनोकामना पूर्ति के लिए ऐसे करें शिवजी की पूजा
शिवकृपा के लिए शाम के समय शिवजी से जुड़े उपाय करें। सुबह शिवजी का पूजन करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल