Vastu Shastra: वास्तु दोष केवल दरवाजे, खिड़की या पानी के स्रोत का सही न होना ही नहीं होता, बल्कि सही दिशा में न सोना, कचरे के डिब्बे को गलत जगह रखना या रोशनी का सही न होना भी होता है।
वास्तु दोष को पता करना और उसका उपचार करना बहुत जरूरी होता है। यदि घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश ज्यादा हो रही हों तो कुछ चीजें घर में जरूर ला कर रखनी चाहिए। वास्तु निवारण के लिए जरूरी नहीं कि तोड़-फोड़ की जाए बल्कि कुछ बदलाव करके भी वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है।
इन छोटे और आसान उपायों से दूर करें घर का वास्तु दोष
घर में वास्तु दोष और नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने के लिए रोज शाम को लोहबान का धूप दिखाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल