घर की सुख-शांति के लिये ऐसा होना चाहिये उसका इंटीरियर, वास्तु टिप्स के अनुसार ऐसे करें साज-सज्‍जा

वास्तु टिप्‍स
Updated Jul 21, 2019 | 13:42 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

यदि आपके और आपके पार्टनर के बीच नोक झोंक चलती है तो उसे दूर करने के लिये अपनी शादी की तस्‍वीर को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं।  

 Vastu tips
Vastu tips  |  तस्वीर साभार: Getty Images
मुख्य बातें
  • अच्‍छी नौकरी पाने के लिये मनीप्लांट को उत्तर दिशा में लगाएं
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की पेंटिंग या सजावट के समान आपकी जिंदगी से बाधा हटा सकते हैं
  • बच्‍चों का मन पढ़ाई में न लगे तो पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्वस्तिक का चिह्न लगाएं

नई दिल्‍ली। Vastu tips: खुद का घर लेना जीवन की सबसे बड़ी खुशी में से एक है। अपना घर न सिर्फ चार दिवारी से बनता है बल्‍कि उसकी नीव प्यार और विश्वास पर टिकी होती है। अब घर नया है तो जाहिर सी बात है कि उसमें साज सजावट भी नई होगी। घर की सजावट करने के लिये जिन चीजों का प्रयोग होता है, वह आपके जीवन में सकारात्मकता भी ला सकती है और नकारात्‍मकता भी। 

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की पेंटिंग या सजावट के लिये लगाए हुए पेड़ पौधे आपकी जिंदगी में किस तरह से बहार भर सकते हैं या फिर नकारात्मक प्रभाव छोड़ सकते हैं इसी की जानकारी आज हम आपको यहां देंगे। किस दिशा क्षेत्र में सही सामान रखें इसके बारें में आइये जानें.... 

घर में इस स्‍थान पर लगाएं फूल-पौधे

  • घर की पूर्व-उत्तर-पूर्व दिशा में हमेशा ताजे फूलों से भरा एक हरे रंग का फूलदान लगाएं। इससे घर में ताजगी के साथ खुशियां बनी रहेंगी। 
  • दक्षिण-पूर्व वास्तु दिशा में लाल रंग का फूल लगाएं। इससे आपके जीवन में रिश्‍तों को लेकर जोश आएगा तथा उदासीनता दूर होगी। 
  • अच्‍छी नौकरी पाने के लिये मनीप्लांट को उत्तर दिशा में लगाएं। 

 
दिवारों पर कहां लगाएं पेन्‍टिंग

  • यदि आपके और आपके पार्टनर के बीच नोक झोंक चलती है तो उसे दूर करने के लिये अपनी शादी की तस्‍वीर को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं। 
  • बच्‍चों का मन पढ़ाई में लगाने के लिये पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्वस्तिक का चिह्न लगाएं। 

किस कोने में रखें शोपीस

  • यदि शादी शुदा जीवन में किन्‍ही गलतफहमियों की वजह से तनाव हो गया हो तो, इससे बचने के लिए घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा क्षेत्र से गुलाबी एवं लाल रंग हटाएं।
  • बेटे और बेटी का विवाह कररवाना हो तो घर के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में लव बर्ड्स के शोपीस को रखें। इससे आपको जल्‍द ही सकारात्मक परिणाम मिलता दिखाई देगा। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर