मौजूदा समय में तनाव और डिप्रेशन के एक नहीं कई कारण होते हैं। कई बार घर में वास्तु दोष के कारण भी ऐसा होता है। वहीं कई बार रिश्तों में मनमुटाव, नौकरी की समस्या या प्रेम में असफलता जैसे कई कारण तनाव और डिप्रेशन को जन्म देते हैं। तनाव देखते-देखते कब डिप्रेशन का रूप ले लेता है, पता नहीं चलता। इसलिए यदि आप स्ट्रेस में हैं तो आपको इससे निकलने के लिए खुद प्रयास करना होगा। वास्तु के कुछ उपाय ऐसे हैं जो आपके डिप्रेशन को दूर करने में बहुत कारगर हैं। ये आसान से उपाय आप आजमा कर भी अपने तनाव को दूर कर सकते हैं। तो आइए जानें कि यदि कोई तनाव में है तो घर में कौन से वास्तु के उपाय काम आ सकते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने से व्यक्ति का तनाव दूर होता है और उसे खुशनुमा अहसास होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल