Watch Saraswati Vandan Video: आज यानी 30 जनवरी को वसंत पंचमी है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। भक्त इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की वंदना कर उनसे बुद्धि, कला और ज्ञान मांगते हैं। इस दिन सरस्वती वंदना जरूर करनी चाहिए ताकि देवी मां का आशीर्वाद और कृपा भक्तों पर बनी रहे। मां को पीले रंग के वस्त्र अर्पित किए जाते हैं और पीले रंग की मिठाई और मीठे का भोग उन्हें चढ़ाया जाता है। मालूम हो कि बसंत पंचमी को रतिकाम महोत्सव भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन कामदेव के साथ ही उनकी पत्नी रति की भी पूजा होती है। वसंत पंचमी के मौके पर सुने सरस्वती मां की ये आरती।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल