गुरुवार के दिन विष्णु जी और केले के पेड़ की उपासना करनी चाहिए। इस व्रत से आपकी मनोकामना पूरी होती है और ऐसा माना जाता है कि अगर इस व्रत को एक साल तक रखा जाए, तो घर में सुख-शांति बनी रहती है और पैसे की भी कमी नहीं होती है। बृहस्पतिवार के व्रत की खास विधियां होती हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर व्रत रखना चाहिए। 16 गुरुवार के व्रत रखना काफी लाभकारी साबित हो सकता है। शुक्ल पक्ष विष्णु जी का प्रतीक माना जाता है इसलिए व्रत की शुरुआत इसी महीने में करनी चाहिए। इस दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए, आप चाहें तो ये व्रत केले के पेड़ के नीचे बैठकर पूजा कर सकते हैं, इसमें केला और चावल चढ़ाने चाहिए या आप अपने घर में भी इस पूजा को कर सकते हैं। इसके बाद भगवान विष्णु जी और बृहस्पति देव जी की आरती करनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल