Budhvaar Special Ganesh Ji Bhajan: बुधवार गणेश जी का दिन माना जाता है और इस दिन लोग उन्हीं की पूजा उपासना करते हैं। लोग तो अपने बच्चों को भी उनकी पूजा की सलाह देते हैं, क्योंकि इससे दिमाग तेज और तंदुरुस्त होता है। जब कभी पूजा शुरू होती है, तो भी सबसे पहले गणेश जी की ही आरती की जाती है। किसी भी शुभ काम के लिए गजानंद की पूजा की जाती है। इतना ही नहीं, घर की सुख-शांति के लिए लोग बुधवार का व्रत भी रखते हैं। इस दिन हरे रंग को ज्यादा माना जाता है, इसी रंग के कपड़े भी पहने जाते हैं और घर में हरे रंग की चीज बनाई जाती है। उनके भजन से आपके मन की इच्छा पूरी होती है, आप भी गजानंद भजन सुन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल