हिंदू धर्म के प्रमुख चार धामों में से प्रसिद्ध धाम जगन्नाथ पुरी है। यह मंदिर ओडिशा राज्य के पुरी शहर में स्थित है। इस मंदिर को लेकर अनेक कथाएं प्रचलित है। जगन्नाथ मंदिर में भगवान कृष्ण बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ विराजित हैं। परंतु यह मूर्तियां अधूरी स्थापित हैं। मूर्तियों का धड़ और हाथों के बिना ही इनकी पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण के देह त्याग देने के बाद इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था। वहीं वर्तमान मंदिर का निर्माण कलिंग राजा ने 11 वीं सदी में करवाया था। जगन्नाथ मंदिर की पूरी कहानी इस वीडियो में देख सकते हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल