Mangalvar Vrat Vidhi: हनुमान जी के व्रत से मंगल ग्रह की होगी भरपूर कृपा, सारे कष्ट भी होंगे दूर

आध्यात्म
Updated Feb 17, 2020 | 13:59 IST

Hanuman Ji Ki Vrat Vidhi: मंगलवार हनुमान जी का दिन माना जाता है, उनकी कृपा के लिए इस दिन व्रत भी रखा जाता है।

Mangalvar Vrat Vidhi: हनुमान जी के व्रत से मंगल ग्रह मजबूत हो जाता है और यदि आप किसी मुकदमे में फसे हैं, तो भी ये लाभकारी साबित हो सकता है। ये व्रत 21 मंगलवार तक लगातार रखा जाता है और इसकी कृपा से सारे बिगड़े हुए काम खुद बनने लगते हैं। मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर, स्नान करना चाहिए और लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। घर के ईशान कोण में बैठकर हनुमान जी की उपासना करें और चमेली के तेल की कुछ छींटे हनुमान जी को अर्पित करें, ये आपके लिए फायदेमंद होगा। इससे आपका व्रत सफल होगा और आपके जीवन में कोई बाधा नहीं आएगी। कई बार आप चोट-चपेट के शिकार बन जाते हैं और लगातार ऐसा होने का कारण है कि आपका मंगल ग्रह बहुत कमजोर है, ऐसे में आपको 21 मंगलवार के व्रत जरूर करने चाहिए। हनुमान जी की पूरी व्रत विधि जानने के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर