Karwa Chauth Special Shri Ganesh Bhajan: करवाचौथ के दिन गणेश जी के भजन सुनने से होंगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण

आध्यात्म
Updated Nov 04, 2020 | 09:09 IST

Karwa Chauth Special Shri Ganesh Bhajan: बुधवार को सुने गणेश भगवान का ये खूबसूरत गणपति गीत, जिससे बन जाएगा आपका दिन।

Karwa Chauth Special Shri Ganesh Bhajan: प्रथम पूज्य गणपति जी को सुबह याद करना आपके संकट और विघ्न बाधाओं को दूर कर देता है। सुबह उठने के बाद स्नान आदि के बाद शांत जगह पर आँख बन्द कर बैठ जाएं। इसके बाद भगवान गणपति का भजन सुनें। ऐसा करने से आपको मानसिक शांति के साथ सुखद अहसास होगा। इतना ही नहीं घर में सुबह सुबह भजन बजने से घर के लोगों को भी आत्मिक शांति मिलती है। हर दिन अगर सम्भव न हो तो बुधवार को जरूर बप्पा का भजन सुनना ही चाहिए। भजन सुनने से पूर्व आप विघ्नहर्ता गणपति जी को हरी दूर्वा चढ़ा कर धुप-दीप दिखा दें तो इससे वह काफी प्रसन्न होंगे। इसके बाद उनकी आरती करें और तात पश्चात आप उनके भजन गाएं या सुने।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर