लक्ष्मी पूजा से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में नई चीजों को खरीदना लक्ष्मी के स्वागत के तौर पर देखा जाता है। धनतेरस पर लोग कुबेर भगवान की भी पूजा करते हैं। धनतेरस के दिन ही भगवान धनवंतरि का जन्म समुद्र मंथन के दौरान हुआ था और हाथ में वह अपने साथ अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे। इस वजह से धनतेरस के दिन बर्तन और आभूषण की खरीदारी करना शुभ माना जाता है।
धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति लेने का भी रिवाज है क्योंकि दीपावली के दिन इन्हीं मूर्तियों की पूजा की जाती है। धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी की मूर्ति लेने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपके घर में पैसा सालों साल टिका रहे। आइये जानते हैं मां लक्ष्मी की मूर्ति लेने से पहले किन गलतियों को करने से बचना चाहिये...
इस दिन यदि आप सोने या चांदी की लक्ष्मी मूर्ति नहीं खरीद पा रहे हैं तो पीतल या अष्ट धातु की मूर्ति खरीदें और इसे मंदिर में स्थापित करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल