हिंदू पंचांग में ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा जी धरती पर अवतरित हुईं थीं और इस दिन को गंगा दशहरे के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा सेवन यानी गंगा स्नान करने से अनजाने में हुए पाप और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। पुराणों में उल्लेख है कि इस दिन यदि गंगा करने वालों को दस प्रकार के पाप से मुक्त होने लाभ मिलता है। कोरोना संक्रमण काल में आप गंगा स्नान के लिए घर पर नहाने वाले जल में गंगा जल की कुछ बूंदे मिला कर स्नान कर सकते हैं। ऐसा करने से भी गंगा स्नान के बराबर ही पुण्य मिलता है।
पुराणों में गंगा स्नान और पूजा करने से कई प्रकार के अनजाने में हुए पापों से ही मुक्ति नहीं मिलती बल्कि इससे कई प्रकार के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है। मान्यता है गंगा दशहरे के दिन गंगा स्नान करने से काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह, मत्सर, ईर्ष्या, ब्रह्महत्या, छल-कपट, परनिंदा जैसे अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिलती है। अवैध संबंध, बिना बात जीवों को कष्ट देना, असत्य बोलना या किसी को धोखा देने से जैसे पाप भी गंगा स्नान से मिट जाते हैं।
जब करें, गंगा स्नान इन बातों का रखें ध्यान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल