Happy Ganga Dussehra 2021 wishes Messages: हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थीं। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के दसवें दिन यानी दशमी दशहरा के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष गंगा दशहरा शुक्ल पक्ष के दशमी पर मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थीं।
मां गंगा के अवतरण की वजह से ही इसे गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है जो कि आज 20 जून को है। मान्यताओं के मुताबिक गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। कोरोनाकाल में घर पर रहकर गंगाजल को अपने नहाने के पानी में डालकर स्नान कर सकते हैं।सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए गंगा नदी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। किसी भी शुभ पर्व या त्योहार के दिन लोग गंगा नदी में स्नान करते हैं।
बचाकर रखना गंगा को,
जरूरत कल भी बहुत होगी,
यकीनन आने वाली पीढ़ी,
इतनी पाक भी नहीं होगी
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
हर हर गंगे…
माँ गंगा को शत शत नमन् ….।
”शिव की जटाओं से निकली गंग धारा,
जिसने पापों से तार दिया जग सारा.
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
मैं पतित पावनी गंगा,
रखो तुम मेरा मान,
छोड़कर गुणगान मेरा,
चलाओ स्वच्छता अभियान
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
हर दिन आपके जीवन में लाए,
सुख-शांति और समाधान,
पाप नाशिनी गंगा मैया को,
श्रद्धापूर्वक तहे दिल से प्रणाम…
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं 2021
मां गंगा आपके जीवन की सभी दुखों को हर लें
गंगा दशहरा 2021 की शुभकामनाएं
हर हर गंगे, गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर आप
और आपके परिवार पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे
गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां गंगा की आप सब पर कृपा बनीं रहें
गंगा दशहरा 2021 की शुभकामनाएं
ऐ गंगा, तेरे गंगाजल से हो जाते हैं लोग पवित्र,
पर क्यों नहीं होते इससे लोगों के मन पवित्र,
अगर मिट जाए लोगों के मन से ईर्ष्या की मैल,
तो बन जाएगा इस देश में एक प्रेम का महल,
गंगा दशहरा 2021 की शुभकामनाएं
आप सभी पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे.
गंगा दशहरा 2021 की शुभकामनाएं
समस्त पापो को धोने वाली
पतितपावनी माँ गंगा का
आशीर्वाद आप पर सदैव बनी रही ।
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
माँ गंगा का आशीर्वाद आपके
और आपके परिवाए पर हमेशा बनी रहे
इसी मंगल कामना के साथ
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं 2021
नमामि गंगे !
तव पादपंकजं. सुरसुरैर्वन्दितदिव्यरूपम् ।
भुक्तिं च मुक्तिं च ददासि नित्यम्.
भावानुसारेण सदा नराणाम् ।।….।
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं 2021
भारत माता के ह्रदय से निकल कर
सभी पापों का नाश करने वाली
माँ गंगा को शत शत नमन्…
गंगा दशहरा 2021 की शुभकामनाएं
“श्री गंगा जी की स्तुति
गांगं वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतम्।
त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु माम्॥”
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं 2021
Happy GangaDushehra Wishes in English
Let the festive spirit embrace you and your dear ones on this special occasion. Wishing you a happy ganga dushehra 2021!
May this festival fill your life with the colours of happiness and prosperity, that brings joy to you and your loved ones. May the divine blessings of Maa Durga be always with you. Wishing you a happy ganga dushehra!
Wishing you a happy ganga dushehra!
*Let us celebrate the victory of good over evil, The victory of humanity, The victory of justice, The victory of truth. Wishing you a happy ganga dushehra!
May this moment be
a name in the golden world,
show your light to others, you have a
happy Ganges Dussehra 2021
Every day brought happiness
and peace in your life, a form of reverence, respect to
Ganga Maiya from this day,
Happy Ganges Dussehra
Be fair happiness in your life
does not come ever mess
are always happy to roost
Happy You Happy Dussehra
May you and your family be blessed by the immense blessings of Ganga Maiya on this auspicious festival of Ganga Dussehra
Har Har gange !!
Best wishes to Ganga Dussehra on the Mother Ganga who has gone out of the heart of Mother India
and destroyed all sins
Pleasure and pain are the colours of life
is all right if faith is with
the gender into consideration the Ganges
is the new way to say Happy Ganga Dussehra
wishes Ganga Dussehra 2021
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल