Hartalika Teej Vrat Niyam: भाद्र पद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का व्रत रखा जाता है। यह इसी व्रत का प्रताप माना जाता है जो देवी पार्वती को शिव जी ने अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। लिहाजा इस व्रत को सुहागिनें पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना के साथ रखती हैं। वहीं अच्छे वर की कामना के साथ कुंवारी लड़कियां भी हरतालिका तीज व्रत को करती हैं। अखंड सौभाग्य लाने वाले इस व्रत को रखने के कुछ नियम भी हैं।
अगर आप हरतालिका तीज का व्रत कर रही हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें -
हरतालिका तीज व्रत पर भूल कर भी ना करें ये काम
इस व्रत का महत्त्व बहुत ज्यादा है। इस व्रत को करने से माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और पति को लंबी आयु और यश तथा प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल