इस साल शिवरात्रि का महान पर्व बेहद खास योग में मनाया जा रहा है। इस दिन शिव योग लगा रहेगा और साथ ही नक्षत्र घनिष्ठा रहेगा और चंद्रमा गुरु के साथ मकर राशि में रहेगा। इसलिए इस बार की महाशिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है। शिवरात्रि की पूजा संपूर्ण विधि विधान के साथ करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।इस दिन रुद्राभिषेक कराने का अनन्त पुण्य है।
शिवरात्रि का व्रत करने से मनुष्य इस लोक में सुख पूर्वक रहकर अंत में शिवलोक को प्राप्त होता है। श्रद्धा पूर्वक व्रत करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, शिवरात्रि के दिन पूरी रात जागरण करके भगवान शिव की भक्ति करने से मनुष्य के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। महाशिवरात्रि की रात महासिद्धिदात्री मानी जाती है, इस समय किए गए दान, शिवलिंग की पूजा और स्थापना का बहुत महत्व होता है।
करें शिवलिंग की पूजा
शिवरात्रि में आप पारद का शिवलिंग अपने घर पर स्थापित कर सकते हैं। शास्त्रों में पारद शिवलिंग को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। पारद का भोलेनाथ से सीधा संबंध होने की वजह से यह बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, यदि आप श्रद्धा पूर्वक पारद शिवलिंग का दर्शन करते हैं तो इससे आपको अतुल्य पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। शिवरात्रि में रात्रि जागरण व उपवास द्वारा अपनी लक्ष्य सिद्धि के लिए निरन्तर ॐ नमः शिवाय का जप करें। इसके अलावा दुर्गासप्तशती का पाठ भी करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल