वैशाख माह शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहते हैं। इस वर्ष यह व्रत 03 मई को रखा जाएगा। मोहिनी एकादशी 03 मई को प्रातः 09 बजकर 10 मिनट पर प्रारम्भ होगी और 04 मई को 06 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी। मोहिनी एकादशी का व्रत बहुत ही पुण्यदायी होता है। इस व्रत को करने से कई जन्मों के पापों का नाश होता है व अनन्त पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस प्रकार इतना उपाय करके हम धन व पुण्य दोनों प्राप्त कर सकते हैं। सबसे आवश्यक भगवान के प्रति श्रद्धा व समर्पण की भावना का होना है। गीता के 18वें अध्याय में 66वें श्लोक में भी भगवान ने पूर्ण समर्पण की बात की है। भगवान विष्णु की इस दिन समर्पण पूर्वक पूजन करें व अपने जीवन को धन्य करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल