नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा की जहां पूजा की जाती है वहां, अखंड ज्योति का जलना बहुत जरूरी होता है। ये ज्योत पूरे नौ दिन तक लगातार जलती रहती है। ज्योति जलाने से पूर्व बहुत ऐसे कार्य हैं जिन्हे करना आवश्यक होता है। इतना ही नहीं ज्योति में बाती से लेकर ज्योति किसमें जलानी चाहिए यह सब जान लेना जरूरी है। शास्त्रों में अखंड ज्योति जलाने के कई नियम बताएं गए हैं और कहा गया है कि अखंड ज्योति के बिना पूजा पूरी नहीं होती, वहीं यह सही तरीके से प्रज्वलित न कि जाए तो पूजा का फल नहीं मिलता। नवरात्रि पर अखंड ज्याति जलाने से घर की सभी नकारात्मक और बुरी शक्तियां दूर हो जाती हैं।
नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रही है। इस दिन मां की पूजा के लिए अलग से चौकी लगा कर वहां अखंड ज्योति प्रज्वलित करनी चाहिए। पूजाघर में ही आप जमीन पर मां की चौकी लगाएं और लाल आसान पर माता को बिठाएं। यहां जलने वाली ज्योति पूरे नौ दिन तक जलती रहे इसके लिए आपको कुछ नियम जरूर जान लेने चाहिए।
तो नवरात्रि में मां दुर्गा के समक्ष अखंड ज्योति जलाने के इन छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान जरूर दें, ताकि आपकी पूजा खंडित न हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल