वे लोग जो प्रदोष व्रत नियम अनुसार रखते हैं उनके सारे पाप धुल जाते हैं और उन्हें मरने के बाद मोक्ष की प्राप्ती होती है। यह व्रत काफी चमत्कारी होता है जिसे रखने से आपको दो गायों का दान देने के समान पुण्य मिलेगा। सप्ताहभर में अलग अलग प्रदोष व्रत आते हैं जिनका महत्व भी उसी दिन के हिसाब से होता है।
रविवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत का अपना अलग ही महत्व है। इस दिन व्रत रखने से जातक की आयु न सिर्फ लंबी होती है बल्कि उसे स्वास्थ्य का सुख भी प्रदान होता है। शिव-शक्ति पूजा करने से दाम्पत्य सुख भी बढ़ता है। सुख-शांति और तरक्की के लिये अगर आप आज प्रदोष व्रत रख रहे हैं तो यहां जानें व्रत की पूरी विधि।
प्रदोष व्रत का महत्व:
यदि व्यक्ति को सभी प्रकार की पूजा पाठ और व्रत करने के बाद भी सुख शांति और खुशी नहीं मिल पा रही है तो उस व्यक्ति को हर माह पड़ने वाले प्रदोष व्रत पर जप, दान, व्रत आदि करने से पूरा फल मिलता है। यदि व्यक्ति चंद्रमा के कारण परेशान है तो उसे वर्ष भर के सारे प्रदोष व्रत करने चाहिये। प्रदोष व्रत पर उपवास करें, लोहा, तिल, काली उड़द, शकरकंद, मूली, कंबल, जूता और कोयला आदि चीजों का दान करें, जिससे शनि परेशान न कर सके। शनि खराब चलने से व्यक्ति को रोग, दरिद्रता और परेशानी आदि घेर लेती है। यदि प्रदोष व्रत शनि प्रदोष व्रतके रूप में आया है तो इस दिन शिवजी, हनुमान और भैरव की पूजा करनी चाहिये।
प्रदोष व्रत की विधि
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल