नई दिल्ली। Ganesh Chaturthi in 2020: गणेश चतुर्थी हिंदुओं का एक बड़ा प्रमुख त्यौहार है। इस पर्व को विनायक चतुर्थी के नाम से भी पुकारा जाता है। मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन बुद्धि और सौभाग्य के देवता श्री गणेश का जन्म हुआ था। इस पर्व को देश भर में खास तौर से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में पूरे जोश के साथ मनाया जाता है।
गणेश चतुर्थी पूरे दस दिनों तक मनाया जाता है। श्री गणेश के जन्म का यह उत्सव गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। विर्सजन भी भगवान का उतने ही धूमधाम से किया जाता है जितना की स्थापना के समय उनका स्वागत होता है। मान्यता है कि बिना विसर्जन बप्पा की पूजा पूरी नहीं मानी जाती। बप्पा का इस साल विदा कर अब हम उनसे अगले साल जल्दी आने का वादा लेंगे।
गणेश चतुर्थी कब मनाई जाएगी?
हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद यानी कि भादो माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को गजानन का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिवस को ही गणेश चतुर्थी का नाम दिया गया है। यह पर्व हर साल अगस्त या सितंबर के महीने में आता है। यदि आप भी बप्पा जानना चाहते हैं कि अगले साल गणेश चतुर्थी किस तारीख को पड़ेगी तो बता दें कि अगले साल गणेश चतुर्थी 22 अगस्त, 2020 में आएगी। वहीं, 11वें दिन यानि 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी।
गणेश चतुर्थी पूजा विधि-
ऐसे शुरू हुई उत्सव की प्रथा
गणेशोत्सव की शुरुआत आजादी से पूर्व ही शुरू हो चुकी थी। अंग्रेजो के खिलाफ देशवासियों को एकजुट करने के लिए श्री बाल गंगाधर तिलक ने गणेशोत्सव का पहली बार आयोजन किया था। धीरे-धीरे ये प्रथा बनी और हर साल पूरे देश में इस उत्सव का आयोनज होना शुरू हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल