ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेली अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Apr 24, 2022 | 20:35 IST

अफगानिस्तान में तालिबानियों के सत्ता पर काबिज होने के बाद ऑस्ट्रेलिया में शरण लेने वाली महिला फुटबॉल टीम ने पहली बार कोई मैच रविवार को खेला है।

Afghanistan-Women-Football-Team
अफगानिस्तान महिला फुटबॉल टीम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद 30 खिलाड़ियों और कोचों को निकाला गया था बाहर
  • ऑस्ट्रेलिया सरकार ने की थी इनके बाहर निकलने में मदद
  • इसके बाद पहली बार इन खिलाड़ियों ने पहली बार खेला है कोई मैच

मेलबर्न: अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम ने पिछले साल तालिबान शासित देश छोड़ने के बाद पहला मैच खेला जो गोलरहित ड्रॉ रहा। मेलबर्न विक्ट्री अफगान महिला टीम ने विक्टोरिया की सीनियर महिला चैम्पियनशिप में रविवार को गोलरहित ड्रॉ खेला।

पिछले साल अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद 30 खिलाड़ियों और कोचों को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की मदद से देश से निकाला गया था। अब वे मेलबर्न में बसे हैं। टीम ने पहला अभ्यास सत्र फरवरी में पूरा किया और इस साल विक्टोरिया के बैनर तले खेलेगी।

विक्टोरिया के पारंपरिक नेवी ब्लू और सफेद वी की बजाय टीम घरेलू मैचों में अफगानिस्तान की लाल शर्ट और बाहर के मैचों में सफेद शर्ट पहनेगी जबकि इसके पीछे के हिस्से पर अफगानिस्तान का ध्वज होगा। परिवार के सदस्यों के नाम उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर पीछे नहीं लिखे गए हैं क्योंकि उनके परिजन अफगानिस्तान में ही हैं। खिलाड़ियों ने अपना पहला नाम या उपनाम शर्ट के पीछे लिखा है।

अगली खबर