पुणे: सेना खेल संस्थान (एएसआई) में चल रहे राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा रही तीरंदाज हिमानी मलिक को कोविड-19 के परीक्षण पॉजीटिव पाया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरुवार को यह खुलासा किया लेकिन साथ ही कहा कि अभ्यास जारी रहेगा।
साइ की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे सभी तीरंदाजों को यहां पहुंचने पर आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया। साइ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘शिविर में भाग ले रहे 23 खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया जिनमें हिमानी मलिक को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया जबकि बाकी 22 का परिणाम नेगेटिव रहा।’’
मलिक में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं लेकिन उन्हें ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले सप्ताह भारतीय तीरंदाजी टीम के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य को भी कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था। इस कारण शिविर को दो दिन (31 अक्टूबर और एक नवंबर) के लिये स्थगित कर दिया गया था।