आर्सेनल ने लिवरपूल को पेनल्‍टी शूटआउट में मात देकर जीता कम्‍यूनिटी शील्‍ड का खिताब

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Aug 30, 2020 | 14:53 IST

Arsenal beat Liverpool: कम्यूनिटी शील्ड मैच को चैरिटी के लिए प्रीमियर लीग के विजेता और एफए कप के विजेता के बीच नये सत्र के शुरू होने से पहले खेला जाता है। प्रीमियर लीग का नया सत्र 12 सितंबर से शुरू होगा।

arsenal
आर्सेनल 
मुख्य बातें
  • आर्सेनल ने पेनल्‍टी शूटआउट में 5-4 से लिवरपूल को मात दी
  • निर्णायक समय तक आर्सेनल-लिवरपूल का स्‍कोर 1-1 से बराबर था
  • आर्सेनल ने कम्‍यूनिटी शील्‍ड मैच अपने नाम किया

लंदन: पियरे-एमरिक ऑबामेयांग के शानदार खेल से आर्सेनल ने पेनल्टी शूटआउट में लिवरपूल को 5-4 से हराकर शनिवार को कम्यूनिटी शील्ड मैच अपने नाम किया। कोविड-19 महामारी के कारण वेंबले स्टेडियम में दर्शको के बिना खेले गए इस मुकाबले में ऑबामेयांग ने मैच के 12वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी, लेकिन लिवरपूल के लिए तकुमि मिनामिनो ने 73वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

ऑबामेयांग ने इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में निर्णायक गोल कर टीम को 5-4 से जीत दिला दी। कम्यूनिटी शील्ड मैच को चैरिटी के लिए प्रीमियर लीग के विजेता और एफए कप के विजेता के बीच नये सत्र के शुरू होने से पहले खेला जाता है। प्रीमियर लीग का नया सत्र 12 सितंबर से शुरू होगा।

अगली खबर