चीन में कोविड मामले बढ़ने के कारण एशियाई खेल स्थगित, चीनी मीडिया ने किया दावा

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated May 06, 2022 | 14:04 IST

चीन में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ली है। इस बीच चीनी मीडिया ने दावा किया है कि सरकार ने इस साल सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों को स्थगित कर दिया है।

Asian Games postponed due to rising Covid cases in China: Chinese media
चीनी मीडिया ने किया दावा, एशियाई खेल स्थगित हुए  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • सितंबर में हांगजो में होने वाले एशियाई खेलों को किया गया स्थगित
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच किया गया फैसला- चीनी मीडिया
  • चीन के कई शहरों में अभी भी लगातार सामने आ रहे हैं कोविड के नए केस

Asian Games postponed: चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इस साल सितंबर में हांगजो में होने वाले एशियाई खेलों को शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। सरकारी समाचार चैनल सीजीटीएन टीवी के अनुसार एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने 19वें एशियाई खेलों को स्थगित कर दिया है जिसे ओलंपिक के बाद दूसरा सबसे बड़ा खेल आयोजन माना जाता है।

10 सितंबर से होने थे खेल

पूर्व कार्यक्रम के अनुसार इन खेलों का आयोजन शंघाई से लगभग 175 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित झेजियांग प्रांत की राजधानी हांगजो में 10 से 25 सितंबर के बीच किया जाना था।खेलों की आधकारिक वेबसाइट पर बयान में कहा गया है, ‘एशियाई ओलंपिक परिषद ने घोषणा की है कि 10 से 25 सितंबर, 2022 तक हांगजो, चीन में होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित कर दिया जाएगा।’

एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप: रवि दहिया, बजरंग पूनिया और गौरव बालियान ने बेहतरीन प्रदर्शन करके फाइनल में बनाई जगह

कोविड संकट से जूझ रहा है चीन

यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि चीन अभी कोविड-19 से जूझ रहा है। शंघाई में प्रत्येक दिन रिकॉर्ड संख्या में मामले आ रहे हैं जो कि मेजबान शहर हांगजो से अधिक दूर नहीं है।

Asia Championship: सिंधू, सात्विक-चिराग ने क्‍वार्टर फाइनल में की एंट्री, साइना और श्रीकांत का सफर थमा

अगली खबर