एशियाई ऑनलाइन शतरंज: भारतीय महिला टीम ने जीता खिताब, पुरुष फाइनल में हारे

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Oct 25, 2020 | 18:05 IST

Asian Online Chess: भारत ने अगस्त में फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड जीता था तथा शीर्ष खिलाड़ियों कोनेरू हंपी और डी हरिका की अनुपस्थिति में भी महिला टीम की उपलब्धि से देश में इस खेल बढ़ावा मिलेगा।

chess
चेस 
मुख्य बातें
  • भारतीय महिला टीम ने इंडोनेशिया को फाइनल में 6-2 से रौंदा
  • भारतीय पुरुष टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथो 3.5-4.5 से शिकस्‍त झेलनी पड़ी
  • पी वी नंदिता ने चेल्सी मोनिका इग्नेसियास सिहेती को हराकर भारत को पहला अंक दिलाया

चेन्नई: भारतीय महिला टीम ने रविवार को इंडोनेशिया को 6-2 से हराकर एशियाई नेशन्स (क्षेत्रीय) ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीता, लेकिन पुरुष टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत ने अगस्त में फिडे ऑनलाइन ओलंपियाड जीता था तथा शीर्ष खिलाड़ियों कोनेरू हंपी और डी हरिका की अनुपस्थिति में भी महिला टीम की उपलब्धि से देश में इस खेल बढ़ावा मिलेगा।

पुरुष टीम को हालांकि बेहद करीबी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 3.5-4.5 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम पहला मैच 1.5-2.5 से हार गयी थी, जबकि दूसरा मैच 2-2 से बराबर रहा। महिला वर्ग के फाइनल में महिला ग्रैंडमास्टर पी वी नंदिता ने चेल्सी मोनिका इग्नेसियास सिहेती को हराकर भारत को पहला अंक दिलाया। 

इसके बाद पूनम राउत ने मेडिना वर्दा आइलिया को पराजित किया। आर वैशाली और कप्तान मेरी एन गोम्स ने अपनी बाजियां ड्रा खेली। इस तरह से भारत ने पहला मैच 3-1 से जीता। दूसरे मैच में वैशाली को शीर्ष बोर्ड पर इरीन करिश्मा सुकंदर से हार झेलनी पड़ी लेकिन भक्ति कुलकर्णी, पद्मिनी राउत और नंदिता ने अपनी अपनी बाजियां जीती।

भारतीय महिला टीम प्रारंभिक चरण में भी शीर्ष पर रही थी। वैशाली ने नौ बाजियों में 6.5 अंक लेकर शीर्ष बोर्ड का स्वर्ण पदक जीता। पुरुष वर्ग के फाइनल के पहले मैच में बी अधिबान और एस पी सेतुरमण की एंटन स्मिरनोव और मैक्स इलिंगवर्थ के हाथों हार भारत को महंगी पड़ी। अनुभवी के शशिकिरण ने जेम्स मौरिस को हराया लेकिन निहाल सरीन ने तैमूर कुयाबोकारोव के साथ अंक बांटे।

दूसरे मैच में सेतुरमन की जगह सूर्य शेखर गांगुली खेले ओर वह इलिंगवर्थ को हराने में सफल रहे लेकिन कुयाबोकारोव ने सरीन को हराकर हिसाब बराबर कर दिया। अधिबान और शशिकिरण ने अपनी बाजियां ड्रा खेली।

अगली खबर